भास्कर न्यूज | बक्सर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में वोट देने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय सुरेंद्र पासवान की हत्या के बाद अब मृतक परिवार पर नई धमकियों का साया मंडरा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या में शामिल आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि “एक हत्या के बाद अब दूसरी और तीसरी हत्या भी की जाएगी।” परिवार का कहना है कि गांव में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है और पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं होने के कारण पूरे परिवार में भय और दहशत का माहौल है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि परिजन गांव छोड़ने तक का मन बना रहे हैं।मृतक के बेटे शिव कुमार ने बताया कि हत्या के बाद भी आरोपियों का रवैया नहीं बदला है, बल्कि वे लगातार धमकियां दे रहे हैं। शिव कुमार ने कहा, “आरोपी कह रहे हैं कि अभी एक हत्या हुई है, अब दूसरी और तीसरी भी होगी। पुलिस सुस्ती रवैया के कारण हम सभी डरे हुए हैं और हर पल खतरे का एहसास हो रहा है।” उनका आरोप है कि अब तक सख्त पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। पुणे में मजदूरी करने वाले मृतक के बड़े पुत्र अरुण पासवान ने भी भयावह स्थिति का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पिता की हत्या की खबर मिलते ही वे पुणे से गांव पहुंचे, लेकिन यहां आकर देखा कि “आरोपी इतने मनबढ़ हैं कि दोबारा हत्या की धमकी दे रहे हैं और प्रशासन उन्हें बचाने में लगा है।” अरुण ने कहा कि सबसे अधिक चिंता छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर है। “हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं, हमें डर है कि कहीं आरोपी उनका अपहरण न कर लें।
https://ift.tt/KWmXZio
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply