सिटी रिपोर्टर|बेतिया दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से 14 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन में जिले से भारी संख्या कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। शनिवार को केदार आश्रम में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड से 10-10 सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन कर सूची राज्य नेतृत्व को भेजी जाएगी। बैठक के आरंभ में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बैठक के दौरान जिले में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रखंड अध्यक्षों ने जिलाध्यक्ष को बधाई भी दी। हालांकि, इस महत्वपूर्ण बैठक में नवनिर्वाचित वाल्मीकिनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा और चनपटिया विधायक अभिषेक रंजन की अनुपस्थिति से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि बड़े नेताओं का उपस्थित रहना संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक है। बैठक में गौनाहा अध्यक्ष अजय वर्मा, कार्यालय प्रभारी मोहम्मद हसन, दिनेश यादव, सुभाष प्रसाद, रिंकू पासवान, बिहारी राम, मोतिउर रहमान, नौशाद अख्तर आदि थे।
https://ift.tt/UY8ws06
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply