मुजफ्फरनगर के मेघाखेड़ी गांव में वॉलीबॉल विवाद के चलते 19 वर्षीय पारस की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसे देर शाम घर के बाहर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी हर्षित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मेघाखेड़ी निवासी पारस (19) शाम को गांव के अन्य युवकों के साथ वॉलीबॉल खेल रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे मैच के दौरान फ़ाउल को लेकर उसका 20 वर्षीय हर्षित से मैदान पर विवाद हो गया। उस समय अन्य युवकों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करा दिया था। विवाद शांत होने के कुछ देर बाद, अंधेरा होने पर आरोपी हर्षित अपने दो अन्य साथियों के साथ पारस के घर पहुंचा। उसने पारस को आवाज देकर बाहर बुलाया। जैसे ही पारस बाहर आया, हमलावरों ने उस पर चाकू से कई वार किए। पेट में गंभीर चोटें लगने से पारस लहूलुहान होकर गिर गया।। परिजन उसे तुरंत भोपा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नई मंडी राजू कुमार साव और थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की और हमलावरों के घरों पर दबिश दी। हालांकि, हर्षित के अन्य साथी फरार हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्ष एक ही बिरादरी के बताए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
https://ift.tt/Rc4wBTb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply