सहरसा नगर निगम के परसाहा वार्ड संख्या 8 में गुरुवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वैश्य समाज सहरसा ने किया, जिसमें समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कुशल, दूरदर्शी राजनेता का सम्मान, पूर्व पीएम के ऐतिहासिक और साहसिक कार्यों को याद किया कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई। इसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने उन्हें एक कुशल, दूरदर्शी राजनेता, प्रखर कवि, ओजस्वी वक्ता और सर्वसमावेशी नेता बताया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने अपने राजनीतिक जीवन में सुशासन, विकास और राष्ट्रीय एकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और पड़ोसी देशों के साथ संवाद की नीति उनके ऐतिहासिक और साहसिक निर्णयों में शामिल रहे। इस अवसर पर वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा जीवन राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत उदाहरण है। अटल जी के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील उन्होंने युवा पीढ़ी से अटल जी के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज एवं देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति में शुचिता, संवाद और सहमति की परंपरा को मजबूत किया। उनका व्यक्तित्व आज भी सभी राजनीतिक दलों और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। उन्होंने गुड गवर्नेंस डे पर आमजन से स्वच्छता, सामाजिक समरसता और जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक मजबूती के लिए वैश्य समाज की वार्ड स्तरीय समिति का भी गठन किया गया। इस अवसर पर शशि साह, मनोज साह, दिनेश कुमार साह, सोनू कुमार, सुभाष साह, सीताराम साह, राजाराम कुमार, विष्णुदेव पंडित, नारायण साह, अमरेंद्र साह, हल्बू साह, जोगी शाह, हरेराम साह, पुरुषोत्तम कुमार, सत्यनारायण साह, संजय साह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने, राष्ट्रहित में कार्य करने और संगठन को निरंतर मजबूत करने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/xQ5A4gI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply