वैशाली के मदरना चौक पर दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूट की वारदात हुई है। तीन बाइक सवार अपराधियों ने गन पॉइंट पर दुकानदार से लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात और 80 हजार रुपए नकद लूट लिए। यह घटना लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर स्थित मदरना चौक पर हुई। जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार 3 अपराधी दुकान पर पहुंचे। उनमें से 2 अपराधी दुकान के अंदर घुस गए और पिस्तौल दिखाकर दुकानदार को धमकाया। इसके बाद उन्होंने दुकान से नकदी और जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गए। वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधी आए सदर SDPO-2 गोपाल मंडल ने बताया कि सरवन कुमार की बर्तन और जेवरात की नई दुकान है। उन्होंने जानकारी दी कि अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधी आए थे। दो अपराधी दुकान में घुसे, पिस्तौल दिखाकर नकदी और आभूषण लूटे और जतकोली की तरफ भाग गए। दुकानदार ने गोली चलाने की बात भी बताई है, लेकिन जांच में घटनास्थल पर गोली के कोई निशान नहीं मिले हैं। दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
https://ift.tt/IXHG5zo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply