पटना| वैशाली में नवनिर्मित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप देखने देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। म्यांमार, वियतनाम, सिंगापुर, अल्जीरिया, मलेशिया, कोरिया, थाइलैंड, अल्बानिया, नेपाल एवं अफगानिस्तान आदि देशों से पर्यटक भगवान बुद्ध के स्मृति अवशेष के दर्शन के लिए आ रहे हैं। कला एवं संस्कृति विभाग ने बताया कि संग्रहालय देखने अबतक 3.57 लाख से अधिक पर्यटक आ चुके हैं। स्तूप देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है। 29 जुलाई को स्मृति स्तूप का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था। यह 72 एकड़ में बना है। स्तूप में 42,373 बलुआ पत्थर लगाए गए हैं। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि स्कल्पचर, अशोका पिलर प्रदर्श सहित अन्य कार्यों को तेजी से किया जा रहा है।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply