वैशाली में पुलिस ने बाइक लूट गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। महुआ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। इन अपराधियों के पास से दो लूटी हुई बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन यह गिरफ्तारी राजापाकड़ थाना कांड संख्या 449/25 से संबंधित है। पुलिस ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर से सभी छह नामजद अभियुक्तों को पकड़ा। महुआ डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें राजापाकड़ थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा भी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। ये अपराधी अक्सर लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते थे, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सोनू, सुकेश, करण, बिट्टू, राहुल और मिथिलेश के रूप में हुई है। ये सभी अभियुक्त वैशाली जिले के ही निवासी हैं।
https://ift.tt/27ANPvb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply