भास्कर न्यूज | किशनगंज दिघलबैंक प्रखंड के न्यू मार्केट तुलसिया परिसर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 24 कुंडीय ‘राष्ट्र शौर्य समृद्धि’ गायत्री महायज्ञ की तैयारियों का शुभारंभ शुक्रवार को विधि पूर्वक भूमि पूजन के साथ किया गया। वेद मंत्रोच्चार और गायत्री महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के बीच पूर्णिया उपजोन समन्वयक प्रदीप पांडेय एवं मयकांत झा द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर यजमान के रूप में त्रिलोक नाथ झा, विवेकानंद ठाकुर, कामनी झा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गायत्री परिजन उपस्थित रहे। भूमि पूजन के दौरान भक्तिभाव और आध्यात्मिक उत्साह से पूरा परिसर गूंज उठा। देव मंच से संबोधित करते हुए उपजोन समन्वयक प्रदीप पांडेय ने कहा कि यह 24 कुंडीय महायज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र, समाज और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का संचार करना है। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन आध्यात्मिक शुद्धि, मानसिक शांति और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। इस अनुष्ठान से भूमि पवित्र होती है, वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है तथा कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। यह अनुष्ठान व्यक्ति के अंतःकरण को निर्मल करता है और समाज में नैतिक मूल्यों को मजबूत बनाता है। भूमि पूजन कार्यक्रम दिव्यता और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
https://ift.tt/Ycxg1Wf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply