सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद सदर अस्पताल में वर्ष 2017 से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्डों की बहाली की गई थी, ताकि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों, कर्मियों और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। लेकिन विडंबना यह है कि बहाली के आठ वर्ष बाद भी सुरक्षा गार्डों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। लगातार देर से भुगतान होने की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है।अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग ईएचआरसी कंपनी करती है। कंपनी के अधीन कुल 35 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, जिनमें 13 एक्स आर्मी तथा 22 सिविलियन शामिल हैं। बताया जाता है कि पिछले छह महीनों से किसी भी सुरक्षा गार्ड को वेतन नहीं मिला है। स्थिति यह हो गई कि छठ पर्व के दौरान सभी गार्डों ने हड़ताल की तैयारी कर ली थी। मामला एजेंसी तक पहुंचा तो गार्डों को सिर्फ पाँच हजार रुपये देकर बकाया जल्द चुकाने का आश्वासन देकर ड्यूटी पर लौटने को कहा गया था। हालांकि एक महीना गुजर जाने के बाद भी पूरा भुगतान नहीं हुआ, जिससे सुरक्षा गार्डों में फिर असंतोष बढ़ने लगा।शुक्रवार की सुबह वेतन न मिलने से नाराज सभी सुरक्षा गार्ड अचानक हड़ताल पर बैठ गए। एजेंसी संचालक से बातचीत के बाद बताया गया कि भुगतान के लिए 15 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं, जिससे शीघ्र ही उनकी राशि का भुगतान किया जाएगा
https://ift.tt/aYjhkzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply