हाथरस में मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग के बालक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी प्रेम नाथ यादव ने किया। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव, सुजी यादव, गौरव कुमार और अंसार हुसैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में कुल 64 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन काशी नरेश यादव की देखरेख में सूजी यादव द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में हैदर, अनीस यादव, गौरव कुमार, हर्ष शर्मा, मनोज राना, आकाश यादव, प्रद्युम्न यादव, कुलदीप सिंह, योगेश शर्मा और सूजी यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विपिन, विकास और कृष्णा सहित कई अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 55 किग्रा भार वर्ग में इरफान ने प्रथम, जतीन ने द्वितीय और अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 61 किग्रा भार वर्ग में प्रशांत कुमार प्रथम, लक्की द्वितीय और उत्सव तृतीय रहे। 67 किग्रा भार वर्ग में आदित्य राना ने पहला, शिवम चौधरी ने दूसरा और रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। 73 किग्रा भार वर्ग में प्रेम प्रथम, आशिव द्वितीय और हर्षित तृतीय स्थान पर रहे। 81 किग्रा भार वर्ग में सौरव सिंह ने प्रथम, विराट राना ने द्वितीय और इशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 89 किग्रा भार वर्ग में बलराम प्रथम, रजनीश द्वितीय और आशीष कुमार तृतीय रहे। 96 किग्रा भार वर्ग में हरीश राना ने प्रथम, प्रिंस चौधरी ने द्वितीय और ध्रुव कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 102 किग्रा भार वर्ग में मोहित प्रथम, रोहित कौशिक द्वितीय और विशाल तृतीय रहे। 109 किग्रा भार वर्ग में आदित्य ठेनुआ ने पहला, आकाश कौशिक ने दूसरा और कृष्णा कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। +109 किग्रा भार वर्ग में आर्यन पोनिया प्रथम, प्रिंस पोनिया द्वितीय और हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे।
https://ift.tt/kJcjPRq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply