सर्दी के दस्तक देते ही शहर में चलने वाली हवा में धूल-कण की मात्रा बढ़ने लगी है। अभी तक शहर के 80 फीसदी इलाके वायु प्रदूषण के मामले में ग्रीन जोन में थे। शनिवार को वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से ग्रीन से येलो जोन में पहुंच गए हैं। वेटनरी मैदान और एयरपोर्ट के आसपास चलने वाली हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए जहरीली हो गई है। लगातार पांचवें दिन एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर दर्ज किया गया है। वायु प्रदूषण के मामले में वेटनरी मैदान एरिया रेड जोन में आ गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप में शनिवार की रात 9 बजे वेटनरी मैदान के पास एक्यूआई लेवल 322 दर्ज किया गया है। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों को पीएम 2.5 और पीएम10 तेजी से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो हवा में नमी होने के कारण धूल-कण वायुमंडल के निचले सतह पर मंडरा रहा है। नवजात-छोटे बच्चों में निमोनिया का प्रकोप पटना। राजधानी में इन दिनों नवजात और छोटे बच्चों में निमोनिया का प्रकोप देखा जा रहा है। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार और खांसी जैसे लक्षणों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे पहुंच रहे हैं। ज्यादातर की उम्र एक से डेढ़ साल है। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि यहां पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) में 20 बेड हैं, जिनमें 7 निमोनिया के मरीज हैं। इसके अलावा शिशु वार्ड के 30 बेड में से 8 पर मरीज निमोनिया के हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर निमोनिया के केस कड़ाके की सर्दी में बढ़ते हैं, लेकिन अक्टूबर में ही बढ़ना हैरानी का विषय है। इसकी प्रमुख वजह शहर में हवा की खराब गुणवत्ता एवं मौसम में असामान्य बदलाव है। आईजीआईएमएस के अलावा पीएमसीएच, एम्स, एनएमसीएच, महावीर वात्सल्य समेत अन्य अस्पतालों के ओपीडी आनेवाले 8 से 10 प्रतिशत नवजात निमोनिया से पीड़ित पाए जा रहे हैं। वहीं, भर्ती होनेवाले 20-25 प्रतिशत बच्चे निमोनिया पीड़ित हैं। आईजीआईसी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बीके सिंह ने बताया कि ऐसी स्थिति वर्ष 2019 में देखने को मिली थी, जब अस्पतालों में भर्ती के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। यह वायरल है। ठीक होने में 10-15 दिन लग रहे हैं। मुख्य लक्षण लगातार खांसी और तेज बुखार
दूध कम पीना या खाना बंद कर देना
तेज सांस चलना, सांस लेते समय सीने में धंसना
नाक फूलना या सीटी जैसी आवाज
बच्चा सुस्त, चिड़चिड़ा या नींद में अधिक रहे। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सड़क पर हो रहा पानी का छिड़काव। एक्यूआई लेवल वेटनरी मैदान : 322 गांधी मैदान : 101 तारामंडल : 180 दानापुर : 173 सचिवालय : 117 पटना सिटी : 114
https://ift.tt/JCYEpgc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply