सिटी रिपोर्टर| वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वीरपुर पश्चिम पंचायत के रोस्तामा वार्ड संख्या 13 में एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) रोग ने महामारी का रूप ले लिया है। वहां अब तक इस रोग से ग्रसित 8 गाय व गाय के बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं चार दर्जन से अधिक मवेशी रोग ग्रस्त हैं। रविवार को दैनिक भास्कर में ‘रोस्तामा में एफएमडी रोग से ग्रसित कई मवेशी की हुई मौत, कई बीमार’ खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को फजिलपुर में स्थापित पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ ललन कुमार रोस्तामा पहुंचे। उन्होंने जब वहां के मवेशियों की हालत देखी तो दंग रह गये। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसे पशुपालक नहीं हैं जिनके मवेशी इस रोग से ग्रसित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन मवेशियों के ईलाज हेतु पर्याप्त डॉक्टर व दवा की आवश्यकता है। जो जिला कार्यालय से ही संभव है। उनके पास इतनी दवा भी नहीं है। बताते चलें कि अब तक 7 किसानों के 8 गाय व बछिया की मौत हो चुकी है। जबकि जयशंकर यादव, अवधेश यादव, कृष्णनंदन यादव, राजेश, शालो, अशोक, सुधीर, छोटी, राम विलास, नागेश्वर, लालू, सत्यनारायण, राम अधीन, संजीत, सीताराम, महंगू यादव, अंकज सिंह, पंकज सिंह, विवेका सिंह, भूषण सिंह, राजकुमार राय, राजेश सिंह समेत कई अन्य पशुपालकों की मवेशी इस रोग से ग्रसित हैं। उक्त पशुपालकों ने बताया कि अगर अविलंब मवेशियों के समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं की जाएगी तो हमलोग सड़क जाम करेंगे। ज्ञात हो कि इस रोग से वीरपुर पूर्वी निवासी गोपाल झा के बछिया की भी मौत हो चुकी है। जबकि वीरपुर में भी कई मवेशी इस रोग से ग्रसित हैं। बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने कहा कि बीमार पशुओं के इलाज हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी से अनुरोध किया जा रहा है। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने मोबाइल पर बताया कि सोमवार को डॉक्टरों की टीम वहां दवा के साथ भेजी जायेगी।
https://ift.tt/3owA6cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply