सारण जिले के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का 32 दिवसीय आयोजन पर्यटन मंत्री सह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद की घोषणा के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह में मंत्री ने बताया कि इस वर्ष मेले में 50 लाख से अधिक लोग पहुंचे और यह अपने चरमोत्कर्ष पर रहा। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। ‘गंगा और नारायणी के संगम पर आस्था बरकरार’ मंत्री प्रसाद ने कहा कि गंगा और नारायणी के संगम पर स्थित यह मेला अत्यंत प्राचीन है और आधुनिक काल में भी लोगों की आस्था इसमें बरकरार है। उन्होंने बताया कि इस मेले में करोड़ों रुपए का घोड़ों का कारोबार हुआ। पर्यटन विभाग मेले को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। ‘हरिहरनाथ कॉरिडोर का होगा निर्माण’ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मेले के दौरे को गौरवपूर्ण क्षण बताया। मंत्री ने घोषणा की कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह 600 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना है, जिस पर अहमदाबाद की एक कंपनी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग जिला प्रशासन की आवश्यकतानुसार पूरी मदद करेगा। ‘भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने संभाली सुरक्षा’ समापन समारोह में सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने मेले की विश्वव्यापी प्रसिद्धि पर जोर दिया। उन्होंने अगले वर्ष मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने का सुझाव दिया। विधायक ने यह भी मांग की कि मेले के समापन के बाद भी मेलार्थियों की भीड़ को देखते हुए रविवार तक व्यापारियों के लिए खरीद-बिक्री की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था जारी रखी जाए। ‘सांस्कृतिक आयोजनों का अनूठा मिश्रण देखने को मिला’ सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन ने मेले को परंपराओं का संगम बताया, जिसमें खान-पान, खेल और सांस्कृतिक आयोजनों का अनूठा मिश्रण देखने को मिला। जिलाधिकारी अमन समीर ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। ‘जून से शुरू हुई थी मेले की तैयारी’ उन्होंने बताया कि मेले की तैयारी जून से ही शुरू कर दी गई थी और इसमें साहित्य व पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया, जिससे मनोरंजन के साथ-साथ चिंतन को भी स्थान मिला। 500 से अधिक कलाकारों ने सोनपुर आइडियल में भाग लिया।
https://ift.tt/w2CXR3Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply