भास्कर न्यूज | कटिहार एमजेएमएम कॉलेज, कटिहार में रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नीलम कुमारी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, महाविद्यालय की छात्राएं और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. अंजू सिन्हा, डॉ. जीनत कौशल, डॉ. नूपुर कुमारी और डॉ. अर्चना कुमारी ने छात्राओं को एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, बचाव और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. नीलम कुमारी ने बताया कि हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और एचआईवी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है। उन्होंने कहा कि भय समाधान नहीं है, जानकारी जरूरी है। सही जांच, उपचार और सुरक्षित व्यवहार से एचआईवी से बचाव संभव है। डॉ. अंजू सिन्हा ने कहा कि एचआईवी कोई अभिशाप नहीं, बल्कि एक चिकित्सा संबंधी स्थिति है, जिसका समय पर उपचार और देखभाल से सामान्य जीवन जिया जा सकता है। ऐसे व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की आवश्यकता है। डॉ. जीनत कौशल ने कहा कि समाज में फैली गलत धारणाओं को मिटाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम संकल्प लेते हैं कि एचआईवी के बारे में सही जानकारी फैलाकर किसी को भी शर्म या भय का सामना नहीं करने देंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं एकता कुमारी, विद्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, दीक्षा कुमारी आदि ने नारों और पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। उनके प्रमुख नारे थे रक्त है दान, दान करो- एचआईवी से दूर रहो। एड्स को जानें, एड्स से डरें नहीं, ज्ञान ही वैक्सीन है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र–छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना और एचआईवी/एड्स के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना रहा।
https://ift.tt/6XK1rqY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply