विवेकानंद फार्मेसी कॉलेज, रिविलगंज में 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वीआईपी ग्रुप के संस्थापक एवं रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज तथा कॉलेज के संचालक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एड्स/एचआईवी जैसी गंभीर एवं जानलेवा बीमारी के प्रति आम लोगों को जागरूक करना और इससे बचाव के उपायों को समाज तक पहुंचाना रहा। अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज ने कहा कि विश्व एड्स दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, जो पिछले 33 वर्षों से प्रतिवर्ष 01 दिसंबर को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण से होने वाली बीमारी आज भी पूरी तरह लाइलाज है, लेकिन सही जानकारी, सावधानी और जागरूकता ही इससे सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचना और दूसरों को बचाना ही इसका सबसे प्रभावी और सार्थक इलाज है। कार्यक्रम के दौरान बी.फार्मा और डी.फार्मा विभाग के छात्रों ने एड्स जागरुकता से संबंधित आकर्षक पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से सुरक्षित जीवन, संक्रमण से बचाव और सामाजिक संवेदना का संदेश दिया। छात्रों की हस्त कलाकृतियों को उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहा। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अतिथियों ने भाग लिया और *संकल्प लिया कि वे स्वयं जागरूक रहेंगे तथा समाज को भी जागरूक कर एड्स जैसे वैश्विक खतरे के खिलाफ संघर्ष में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
https://ift.tt/IvitrQW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply