DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

विश्व एड्स दिवस पर एमएस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी | मुंशी सिंह महाविद्यालय स्थित “सेहत केंद्र” एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जनजागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवा वर्ग में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर कर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित करना था। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें डिबेट (वाद-विवाद), रंगोली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से प्रतिभागी विद्यार्थियों ने एड्स के प्रति रोकथाम, जागरूकता, सामाजिक जिम्मेदारी तथा भेदभाव मुक्त वातावरण जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता एवं दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम में “सेहत केंद्र” के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. गौरव भारती तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमएन हक की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक रहकर समाज में जनसहभागिता बढ़ाने तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने का संदेश दिया।प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी से एड्स मुक्त समाज निर्माण के लिए जनजागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया गया। सिटी रिपोर्टर|मोतिहारी हम सबने ठाना है जिले से एड्स को भगाना है नारे के साथ सदर अस्पताल से नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकालते हुए मोतिहारी शहर के लोगों को संदेश दिया। ताकि लोग एड्स जैसे गंभीर जानलेवा बीमारी के प्रति सुरक्षित रहें।वही जिले भर के स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया।इस सम्बन्ध में जिले के संचारी सह एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर संजीव ने बताया कि बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत मरीज को 1500 रुपए मासिक तथा 18 से कम उम्र के बच्चों को ₹1000 परवरिश के रूप में मासिक देने का प्रावधान है, उन्होंने बताया कि लगातार बुखार आना, बिना कारण अचानक शरीर का वजन घटना ,लगातार पेट खराब तथा खांसी बना रहना एड्स का मूल लक्षण है। डॉ. संजीव ने कहा की हर साल की भांति इस वर्ष भी 1 दिसंबर 2025 को एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण इकाई और जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रभात फेरी निकाला गया।जिसे सीएस सर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में पारा मेडिकल की छात्राओं का मुख्य रोल रहा। प्रभात फेरी अस्पताल परिसर से निकाली गई जो मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस अस्पताल परिसर में आकर संपन्न हुआ। प्रभात फेरी में स्लोगन का बैनर लिए छात्राओं का समूह तथा नारों के साथ हम सब ने ठाना है एड्स को मिटाना है आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रवासी मजदूर से एड्स में वृद्धि हो रही है उन्होंने कहा की प्रवासी मजदूर से एड्स में वृद्धि हो रहीं है। प्रवासी मजदूर जो बाहर अपने परिवार से दूर रहकर भरण पोषण कर रहे हैं एवं सौगात में एचआईवी लेकर आ रहे हैं। वहीं पर्यवेक्षक संजय जायसवाल ने कहा की युवा वर्ग जो जानकारी और शिक्षा के अभाव में गंदा वीडियो देखकर गलत संबंध अपना रहे और एचआईवी को फैला रहे हैं।


https://ift.tt/BbQO3xg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *