सीतामढ़ी में माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम में विवाह पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मिथिला क्षेत्र के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं। सुबह से ही माता जानकी के दर्शन और पावन स्थली पर पूजा-अर्चना के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस साल विवाह पंचमी को लेकर उत्साह चरम पर है। श्रद्धालुओं का कहना है कि पुनौरा धाम में भक्ति का विशेष माहौल है और लोग पूरे उत्साह के साथ महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा इस बढ़ते उल्लास का प्रमुख कारण हाल ही में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा है। इस पहल ने लोगों में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाई है। स्थानीय लोग इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं और इसे मिथिला संस्कृति व भावनाओं को सशक्त करने वाला कदम बता रहे हैं। पूरे परिसर को सजाया गया मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा, व्यवस्था और दर्शन के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे परिसर को सजाया गया है, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया है। ‘पूजा मटकोर’ की रस्म आयोजित विवाह पंचमी के कार्यक्रम के तहत आज शाम 7 बजे उर्विजा कुंड पर ‘पूजा मटकोर’ की रस्म आयोजित की जाएगी। यह रस्म माता सीता के स्वरूप में सम्पन्न होगी, जिसमें 2 से 3 हजार श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने की संभावना है। कल शाम 7 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम कल सुबह से लोग दर्शन करेंगे और शाम 7:00 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, दोपहर 2:00 बजे से भव्य जुलूस निकाला जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को भव्य तथा पारंपरिक रूप से संपन्न कराने के लिए लगातार कार्य जारी है। दिनभर में अब तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु माता जानकी का आशीर्वाद ले चुके हैं। मंदिर परिसर में एक भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सजावटी, खाद्य और धार्मिक वस्तुओं की दुकानें सजी हैं। विशेष रूप से पूजन सामग्री के स्टॉलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
https://ift.tt/ZPJ6Qob
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply