मौसम में बढ़ रही ठंड का असर स्टेशन पर भी दिखने लगी है। जहां सभी सवारी व लंबी दूरी के ट्रेनें बिलंब से पहुंच रही है, वहीं यात्रियों की भी कमी देखी जा रही है। रेलवे परिसर से लेकर प्लेटफार्म पर महज कुछ ही यात्री नजर आ रहे हैं, वहीं ट्रेनों में भी यात्रियों की कमी देखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ठंड के कारण रेलवे का व्यवसाय भी प्रभावित है। करीब 30 से 35 प्रतिशत यात्रियों में कमी हुई है। इधर यही हालात अन्य सार्वजनिक वाहनों में भी है। यात्रियों में कमी के कारण विभिन्न स्थानों के लिए बसें भी प्रभावित है। इसे लेकर कई बसों को भी रद्द किया जा रहा है। सरकारी व निजी बसों के साथ ही दिल्ली और अन्य प्रदेश के लिए जाने वाली बसों में यात्रियों की कमी है। सामान्य दिनों की तुलना में वर्तमान में दिल्ली व अन्य स्थानों के आधे से अधिक बसें रद्द है। वहीं नगर से लेकर विभिन्न प्रखंडों के लिए ऑटो संचालन में भी कमी है। नगर में ई रिक्शा व ऑटो के साथ ही बसों में यात्रियों की कमी देखी जा रही है।
https://ift.tt/kLjQ867
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply