नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि पिछले सप्ताह एक घरेलू उड़ान में एक यात्री के पावर बैंक में आग लगने की घटना की विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जांच की जाएगी।
दिल्ली हवाई अड्डे पर 19 अक्टूबर को दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान के रनवे पर जाने की प्रक्रिया के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री के ‘पावर बैंक’ में आग लग गई और चालक दल के सदस्यों ने आग कोबुझा दिया।
‘पीटीआई-भाषा’ के एक प्रश्न के उत्तर में नायडू ने कहा कि डीजीसीए घटना की समीक्षा करेगा।
राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, ‘‘डीजीसीए इस पर ध्यान देगा और वे घटना की समीक्षा करेंगे…।’’
विमान में ‘इलेक्ट्रॉनिक’ सामान विशेषकर ‘लिथियम बैटरी’ वाले सामान, ले जाने के संबंध में कठोर नियम हैं।
खबरों के अनुसार, पिछले सप्ताह एयर चाइना के एक विमान के ऊपरी डिब्बे में रखी ‘लिथियम बैटरी’ में आग लग गई। यह विमान हांग्जो से सियोल जा रहा था।
https://ift.tt/hXBYbqa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply