भास्कर न्यूज | खगड़िया शोभनी चंदपुरा उच्च विद्यालय, लाभगांव जलकौड़ा में टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधानाध्यापक सकलदेव मेहता, प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकांत रंजन एवं अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। टीएलएम मेले में संकुल के पांच विद्यालयों-मध्य विद्यालय जहांगीरा शोभनी, मध्य विद्यालय कठौरा, प्राथमिक विद्यालय भगवती स्थान जहांगीरा, मध्य विद्यालय रामुनिया एवं मध्य विद्यालय गोपी टोल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगे बीआरसी स्तर पर आयोजित टीएलएम मेले में भाग लेंगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। इसमें संतोष कुमार ठाकुर, विजी कुमार वैभव, शहजाद अहसन, रजनीश कुमार रंजन, अजय कुमार, आलोक कुमार, नवल कुमार सिंह, फिरोज आलम रहमानी, हसीबुर रहमान, अब्दुस समद, राजेश कुमार रोशन, रेखा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रीना कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विज्ञान: कुमारी सुष्मिता (मध्य विद्यालय जहांगीरा शोभनी) हिंदी: राजनंदनी कुमारी (मध्य विद्यालय गोपी टोल) गणित: मनोज कुमार (मध्य विद्यालय रामुनिया) अंग्रेजी: लिली कुमारी (मध्य विद्यालय गोपी टोल) पर्यावरण: रूपम कुमारी (प्राथमिक विद्यालय भगवती स्थान जहांगीरा)
https://ift.tt/qts9ErB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply