विपिन कुमार जैन बने बलरामपुर के नए जिलाधिकारी, पवन अग्रवाल का हुआ तबादला उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार शाम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन को बलरामपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। 7 जनवरी 1991 को जन्मे डॉ. विपिन कुमार जैन वर्तमान में विशेष सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं अपर आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के पद पर कार्यरत थे। वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और कुशल प्रशासनिक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। डॉ. विपिन कुमार जैन ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, भोपाल से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। चिकित्सा क्षेत्र से सिविल सेवा में कदम रखते हुए उन्होंने प्रशासनिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अब तक वे कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने निर्णयात्मक दृष्टिकोण के लिए प्रशंसित रहे हैं। वहीं, बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, जो पिछले 16 महीनों से जिले में सेवाएं दे रहे थे। तबादला करते हुए उन्हें गृह विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है। नए जिलाधिकारी की नियुक्ति के बाद बलरामपुर में विकास कार्यों और जनसेवा को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
https://ift.tt/awYqUf4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply