मधुबनी विधायक माधव आनंद ने मंगलवार को डीएम आनंद शर्मा और एसपी जोगेंद्र कुमार से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही नगर के विधायक के रूप में अपनी बढ़ी हुई जिम्मेदारियों पर भी बात की। विधायक आनंद ने बताया कि उन्होंने दोनों अधिकारियों के समक्ष अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा। डीएम और एसपी ने क्षेत्र के कार्यों को बेहतर ढंग से निपटाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। माधव आनंद ने कहा कि शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है। उन्होंने नगर में अतिक्रमण (एंक्रोचमेंट) की समस्या और देहाती क्षेत्रों में विकास की कमी को प्रमुख चुनौतियों के रूप में रेखांकित किया, जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने पिछली सरकार के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व विधायक द्वारा कोई विशेष कार्य नहीं किया गया और शहर में केवल अतिक्रमण हटाया गया, जिससे न तो शहर का और न ही अन्य क्षेत्रों का विकास हो पाया। विधायक आनंद ने विश्वास व्यक्त किया कि अधिकारियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा और बेहतर विकास के उपाय किए जाएंगे।
https://ift.tt/uyZQahD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply