बेतिया जिले के रामनगर के नवनिर्वाचित विधायक नंदकिशोर राम ने मधुबनी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बुधवार को हुए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने किचन में भोजन की खराब गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। विधायक के एक्शन पर हैरान रहे गए शिक्षक विधायक ने किचन में रखे भोजन की जांच की और प्रधानाध्यापक किशुनदेव राम से पूछा, “क्या आप ऐसा खाना खा पाएंगे? मेरे सामने खुद खाकर दिखाइए, नहीं तो तुरंत सुधार कीजिए। बच्चों को ऐसा भोजन नहीं दिया जाएगा। उनकी इस सख्त नाराजगी से वहां मौजूद शिक्षक और कर्मी हैरान रह गए। वॉचमैन गेट खोलने से इनकार किया निरीक्षण के दौरान एक और घटना सामने आई। विद्यालय के मुख्य गेट पर वॉचमैन ने विधायक की पहचान बताने के बावजूद गेट खोलने से इनकार कर दिया, जिस पर विधायक ने उसे भी फटकार लगाई और ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को खराब भोजन व्यवस्था पर प्रिंसिपल को फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जिम्मदार लोगों पर होगी कार्रवाई-विधायक विधायक नंदकिशोर राम ने इस मामले को घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में भारी अनियमितता पाई गई है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए। उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर जल्द कार्रवाई होगी। प्रशासनिक स्तर पर मामले की हो रही चर्चा इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क नहीं हो सका। वहीं सहायक शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मध्यान्ह भोजन की पूरी जिम्मेदारी जीविका समूह को सौंपी गई है, जो सफाई से लेकर भोजन बनाने तक का कार्य संचालित करता है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले पर चर्चा तेज हो गई है।
https://ift.tt/ZwNnU9o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply