कौशांबी के पुरामुफ्ती, कोइलहा स्थित एमवी कॉन्वेंट स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र के पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल और पीटी टीचर सहित अन्य शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए संदीपन घाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह स्कूल अपना दल (एस) के बारा विधायक वाचस्पति का बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता मूलचन्द्र विश्वकर्मा, जो लक्ष्मीनगर राम जानकी मंदिर, पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के निवासी हैं, के अनुसार उनका बेटा 17 अक्टूबर को स्कूल गया था। दीपावली से पहले किसी छात्र ने स्कूल परिसर में पटाखा जला दिया था। अगले दिन, 18 अक्टूबर को, स्कूल प्रशासन ने मूलचन्द्र को बुलाया। पीड़ित छात्र के मुताबिक, मॉर्निंग असेंबली खत्म होने के बाद प्रिंसिपल अभिषेक चतुर्वेदी और पीटी टीचर सिद्धार्थ शुक्ला ने उसे ग्राउंड में पकड़ा और बुरी तरह पीटा। जब मूलचन्द्र स्कूल पहुंचे, तो प्रिंसिपल ने बताया कि उनके बेटे ने पटाखा जलाया था। इस पर मूलचन्द्र ने अपने बेटे को डांटा और दोबारा ऐसी हरकत न करने की सलाह देकर घर लौट आए। पिता का आरोप है कि उनके घर आते ही शिक्षकों ने उनके बेटे को फिर से पीटा, उसे लंच नहीं करने दिया और स्टाफ रूम में बैठा दिया। बच्चे की मां मीरा देवी के अनुसार, दोपहर 2 बजे छुट्टी होने पर जब उनका बेटा समय पर घर नहीं लौटा, तो पड़ोस के बच्चों ने बताया कि उसे स्कूल में शिक्षकों ने बहुत पीटा है। जब बेटा देर से घर आया, तो उसकी आंख, गर्दन और पीठ पर गहरे चोट के निशान देखकर मां रोने लगीं और उन्होंने पति को मामले की जानकारी दी। बच्चे के पिता ने शनिवार को संदीपन घाट थाना पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में बच्चे के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने आफ कैमार बताया कि मारपीट का वीडियो हॉस्टल में रहने वाले कुछ बच्चों ने बनाया था। जिसे टीचरों ने धमकी देकर मोबाइल छीनकर डिलीट करा दिया। इसके अलावास्कूल प्रशासन ने आनन फानन में लेटर जारी कर बच्चे को संस्पेड कर दिया। बच्चा बोला मेरा भविष्य खराब हो जायेगा। अब मुझे उस स्कूल में जाने से डर लगता है।बच्चे के पिता मूलचंद्र बोले स्कूल ग्राउंड में लगे सीसीटीवी कैमरों का वीडियो दिखाया जाय यदि मेरे बेटे ने कोई गलती की हो तो मै उसे वहीं सबके सामने सजा दूंगा। पिता बोले अपना दल (एस) पार्टी से मौजूदा बारा विधायक का स्कूल होने के नाते पुलिस भी कहीं न कहीं कार्यवाही करने से डर रही है।
https://ift.tt/nmMoATB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply