DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

विधायकी गई तो फिर से ब्लॉगर बने तेजप्रताप यादव:लिखा कुछ भी असंभव नहीं, यूजर्स बोले- इंडिया का पहला यू-ट्यूबर ‘Y’ सिक्योरिटी में चलता है

बिहार विधान सभा चुनाव में तेजप्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव हार गए। विधायकी जाने के बाद तेजप्रताप ने फिर से ब्लॉगिंग शुरू की है। तेज प्रताप ने नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ करीब 3 दिन पहले लॉन्च किया है। जिसके 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है। तेज प्रताप ने ‘TY VLOG’ में पहला वीडियो डाला है। जिसमें उन्होंने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री के बारे में बताया है। वीडियो में उन्होंने दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सहज अंदाज में पेश किया है। इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक हैं। कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, ‘इंडिया का पहला यू-ट्यूबर है जो z सिक्योरिटी में चलता हो’। हालांकि कि तेजप्रताप यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वीडियो पोस्ट करते हुए तेज ने लिखा है, ‘जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है’, इसी फिलॉस्फी के साथ वे फिर से कैमरे के सामने लौटे हैं। वीडियो के अंत में तेज प्रताप कहते हैं कि लंबे अंतराल के बाद ब्लॉगिंग यात्रा को रिस्टार्ट कर रहे हैं। तेज प्रताप ‘LR VLOG’ से पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, लेकिन अब ‘TY VLOG’ के साथ वे एक नई पहचान बनाना चाहते हैं। तेजप्रताप के पहले वाले ब्लॉग की तस्वीरें… ‘LR VLOG’ के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हुए थे तेजप्रताप 2 साल पहले जब वे बिहार सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे, तब ब्लॉगिंग उनका बड़ा जुनून था। ‘LR VLOG’ के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर उन्होंने अपने स्टाइल में पटना की सड़कों पर होर्डिंग लगवाकर लोगों का आभार व्यक्त किया था। जो उस समय काफी चर्चा में भी रहा। अब चुनावी हार के बीच तेज प्रताप यादव का यह डिजिटल कमबैक साफ दिखाता है कि वे अपनी अलग दुनिया सजाना चाहते हैं। अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। वैशाली के महुआ सीट से वो चुनाव लड़े, हेलिकॉप्टर से खूब प्रचार भी किया, लेकिन वो चुनाव हार गए। यह वही महुआ सीट है, जहां से वे 2015 में पहली बार राजद प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे और पहली बार में ही बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे। इस चुनाव में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। राजद के पूर्व विधायक डॉ. मुकेश रौशन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महुआ की सीट पर पहली बार लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने कब्जा जमाया। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 25 मई को तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इस परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। चुनाव से पहले तेज प्रताप की निजी तस्वीरें वायरल हुईं थी 24 मई 2025 को तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो पोस्ट हुईं। इसमें तेज प्रताप के साथ एक लड़की नजर आ रही थी। कैप्शन लिखा गया कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’ कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट हो गया। पांच घंटे बाद तेज प्रताप के अकाउंट से फिर एक पोस्ट हुआ। इसमें लिखा गया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। जब विवाद बढ़ने लगा तो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। ———————— ये खबर भी पढ़ें तेजप्रताप के बाद रोहिणी ने लालू परिवार से किया किनारा:3 महीने से फैमिली में संजय यादव की वजह से कलह; बिखर जाएगा लालू का कुनबा? बिहार चुनाव के नतीजे आते ही लालू परिवार में टूट शुरू हो गया है। लालू यादव को 2022 में अपनी किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का परिवार से मोहभंग हो गया। उन्होंने परिवार और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। रोहिणी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है।


https://ift.tt/Kd32I61

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *