समस्तीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी चेक पोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू हो गया है। पुलिस और अर्धसैनिक बल कैमरे की निगरानी में आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। इसका उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों और अवैध सामग्री की आवाजाही को रोकना है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस प्रशासन चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है। चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस अधिकारियों, अर्धसैनिक बलों और मजिस्ट्रेटों की लगातार निगरानी की जा रही है। अलग-अलग जगहों पर बने चेक पोस्ट पर चलाया जा रहा अभियान यह अभियान मुसरीघरारी, कर्पूरी ग्राम, बंगरा, समस्तीपुर, इलमास नगर रोड, रोसरा, दलसिंहसराय, पटोरी सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बने चेक पोस्टों पर चलाया जा रहा है। इन चौकियों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, अर्धसैनिक बल के जवान और कैमरामैन तैनात किए गए हैं। पांडे ने यह भी बताया कि जिले के कई अवांछित लोगों को जिला बदर किया गया है। अभी तक पूरे जिले में कहीं से भी नकदी बरामद होने की कोई सूचना नहीं मिली है। एसपी खुद कर रहे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी जिला पुलिस कप्तान अरविंद कुमार प्रताप सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। सभी थानाध्यक्षों को भी अपने-अपने इलाकों में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर भी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। जिले में 10 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिला पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में करने को लेकर कई लेयर में पुलिस तैनात रहेंगे ताकि पूरे जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराया जा सके।
https://ift.tt/4Lb3PjW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply