बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। नरेन्द्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय है। मधेपुरा जिला के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने आठवीं बार जीत हासिल की है। इसके अलावा आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पास किया जाएगा। विधान परिषद में भी राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। कई अहम संशोधन नियमावली सदन रखी जाएगी बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में प्रभारी मंत्री विधान मंडल के सदस्यों के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन नियमावली 2025, बिहार अग्निशमन सेवा संशोधन नियमावली 2025, बिहार अमीन संवर्ग नियमावली 2025 और बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्ति एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2025 की एक-एक प्रति सदन में रखी जाएगी। तीसरे दिन राज्यपाल का हुआ अभिभाषण बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। 11.30 बजे राज्यपाल ने जैसे ही बोलना शुरू किया माइक खराब हो गया। इस दौरान वे अभिभाषण देते रहे। माइक खराब होने के दौरान CM और डिप्टी CM आगे पीछे देखने लगे। 5 मिनट बाद राज्यपाल ने कहा कि मैं थोड़ा जोर से बोल देता हूं। इसके बाद उन्होंने अपना अभिभाषण शुरू किया। राज्यपाल ने कहा, बिहार में शिक्षकों की संख्या 5.2 लाख हो गई है। सभी 27 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। IGIMS को तीन हज़ार बेड के अस्पताल के रूप में बनाया जा रहा है। महिलाओं का रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रुपए की मदद भी दी जाएगी। अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए भी कई काम किए जा रहे हैं। अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जा रही है। अभिभाषण के बाद नीतीश कुमार को सदन का नेता चुना गया। तेजस्वी यादव को नेता विरोधी की मान्यता मिली। नरेंद्र नारायण यादव ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामांकन भरा। स्पीकर चुने जाने के बाद की तस्वीरें… 241 विधायकों ने ली शपथ विधानसभा में नए विधायकों के शपथ की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 2 विधायकों को छोड़कर सभी 141 विधायकों ने शपथ ले ली है। मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह और गोपालगंज के कुचायकोट से बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय का शपथ लेना बाकी रह गया है।
https://ift.tt/e2PG0Vy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply