भास्कर न्यूज | लखीसराय| जमुई लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लखीसराय व जमुई शहर पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग गया है। वहीं शनिवार को सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। विद्यापीठ चौक, जमुई मोड़ और विशेष रूप से केआरके मैदान में छठ से जुड़ी सैकड़ों दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। हर ओर छठ गीतों की धुन, सजे हुए फल-फूल और पूजन सामग्री की खुशबू माहौल को और भी आस्था से भर दे रही है। के आर के मैदान में 500 से अधिक छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं, जिससे पूरा मैदान एक अस्थायी छठ बाजार में तब्दील हो गया है। छठ की भावना में रंगा केआरके मैदान केआरके मैदान इन दिनों श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। दुकानों पर सजे सूप, डाले, नारियल, ईख,और दीपक ने मैदान को सुनहरी छटा दी है। शाम होते ही लाइटों की झिलमिलाहट और भीड़ के बीच टोटो में गूंजते छठ गीतों से पूरा शहर झूम उठा है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पूजन सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। वहीं रविवार को व्रतियों द्वारा खरना का व्रत रखा जाएगा, जो छठ का दूसरा दिन है। इसके बाद सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन किया जाएगा। व्रतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को शहर से लेकर गांव तक गेहूं सुखाने, ठेकुआ और प्रसाद बनाने की तैयारी जोरों पर रही। प्रशासन की ओर से बाजार और छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल तैनात हैं ताकि भीड़ में किसी प्रकार की अफरातफरी न हो। नगर परिषद की टीम लगातार सफाई अभियान चला रही है। मैदान और आसपास के क्षेत्रों में लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। विद्यापीठ चौक, बड़हिया रोड और किऊल नदी घाट तक छठ गीतों की मधुर आवाजें वातावरण को पवित्र बना रही हैं। हर तरफ व्रतियों की तैयारी, दुकानदारों की पुकार और खरीदारों की भीड़ ने लखीसराय को भक्ति मय बना दिया है। छठ पर्व के प्रति लोगों की श्रद्धा इतनी गहरी है कि पूरा शहर इस समय मानो आस्था के उत्सव में डूबा हुआ है।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply