विदेश मंत्री जयशंकर ने UN में पाकिस्तान को घेरा, आतंकवाद पर सख्त संदेश

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मंच से पाकिस्तान पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जयशंकर ने अपने संबोधन में पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का भी उल्लेख किया, जिसे उन्होंने भारत के समक्ष एक बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ने आतंकी ठिकानों पर पहले भी कार्रवाई की है और आगे भी करता रहेगा. विदेश मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि आतंकवाद को मिलने वाली आर्थिक मदद तुरंत बंद की जाए.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iyAXUlr