जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक मैजिक वाहन जब्त किया है। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शराब लेने पहुंचे कुछ बाइक सवार मौके से फरार हो गए। धोबिया घाट स्थित मोदी चिमनी के पास की छापेमारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर शनिवार को उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने त्रिपुरारी सिंह नदी घाट जाने वाले रास्ते में स्थित आरपीएम चिमनी ईंट भट्टा के समीप और नगर परिषद क्षेत्र के धोबिया घाट स्थित मोदी चिमनी के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक पुरानी मैजिक वाहन को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में रखी कुल 105 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी मात्रा लगभग 49.875 लीटर बताई गई है। इसके बाद वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई गिरफ्तार चालक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के करहरा गांव निवासी सुनील कुमार (पिता कांग्रेस यादव) के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध शराब की खेप की डिलीवरी की जा रही है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। शराब लेने पहुंचे कुछ लोग बाइक से फरार हो गए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब लेने पहुंचे कुछ लोग बाइक से फरार हो गए, जिनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है कि यह शराब किसे पहुंचाई जानी थी और इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह भी बताया गया कि गिरफ्तार चालक के भाई को भी पहले शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उत्पाद विभाग ने कहा है कि फरार शराब तस्करों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/MBS4yeg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply