शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की सरकार ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था। खन्ना ने अखिलेश यादव के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने संबंधी बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। वित्त मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी सरकार ने आतंकवाद से जुड़े मामलों को वापस लेने की कोशिश की थी। उन्होंने अदालत की टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि “आज उनके मुकदमे वापस ले लो, फिर उनको सम्मानित कर देना।” खन्ना ने अखिलेश यादव का प्रेम सिमी और पीएफआई जैसे संगठनों से होने का आरोप लगाया। आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात पर सुरेश खन्ना ने कहा कि यह एक देशभक्त संस्था है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आया, चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या अन्य विपत्ति, आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पूरी निष्ठा के साथ सेवा की है। इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को दुरुस्त करने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से ठीक करना है। खन्ना ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हर मामले में जाति दिखाई पड़ती है और वे उन घुसपैठियों की मदद करना चाहते हैं जिन्होंने किसी न किसी रूप में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची को सही करने का एकमात्र उद्देश्य घुसपैठियों या उन लोगों के नाम हटाना है जो स्थान छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसके तहत पात्र मतदाता फॉर्म भरकर अपना नाम सूची में शामिल करा सकते हैं।
https://ift.tt/HSkqsPr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply