भभुआ| विटामिन- ए आंखों के रोग से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है। यह शरीर में अनेक अंगों को सामान्य रूप में बनाए रखने में मदद करता है। जैसे त्वचा, बाल, नाखून, ग्रन्थि, दांत, मसूड़ा और हड्डी। विटामिन-ए के अभाव में बच्चों में दृष्टि दोष उत्पन्न हो जाता है। साथ ही, उनकी आंखों में आंसू की कमी से आंख सूख जाना और उसमें घाव भी हो सकता है। विटामिन-ए की कमी से बच्चों के शारीरिक विकास पर भी असर हो सकता है। इन्हीं बीमारियों व कमियों को देखते हुए बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाती है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी ने बताया कि विटामिन ए काफी प्रभावी एंटी ऑक्सीडेंट है। यह बच्चे के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बना कर कई तरह के गंभीर रोगों के खिलाफ शरीर को मजबूती और लड़ने की ताकत देता है। लोगो मे इसकी जागरूकता जरूरी है। सिटी रिपोर्टर|रामगढ़ रामगढ़ प्रखंड में सहुका व सदुल्लहपुर-डरवन पैक्स में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टी रवाना हो गई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को सदुल्लहपुर-डरवन पैक्स के लिए डरवन मिडिल स्कूल में बनाए गए 2 मतदान केन्द्रों पर 1152 तथा सहुका पैक्स के लिए डहरक मिडिल स्कूल के 2 मतदान केन्द्रों पर 1125 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक चलेगा। मतदान के बाद शाम में आईटी भवन में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर वोटों की गिनती की जाएगी। इसके बाद परिणाम की घोषणा होगी। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चारों मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बता दें कि दोनों पैक्सों में अध्यक्ष पद के 6 व सदस्य पद के 52 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। सहुका पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 4 व सदस्य पद के 29 तथा सदुल्लहपुर- डरवन में अध्यक्ष पद के 2 तथा सदस्य पद के 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
https://ift.tt/reCFI6H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply