नालंदा की वेना थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक सवार युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम सिरनावा रोड स्थित मोड़ के पास की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान सिरनावा गांव निवासी धर्मराज कुमार, पिता मुंद्रिका सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 750 एमएल विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/awQ7Pyb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply