सुपौल में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी पूर्वी तटबंध पर कल्याणपुर के पास हुई। मृतक की पहचान कल्याणपुर वार्ड नंबर–3 निवासी मो. सद्दाम के बेटा मो. नसरुद्दीन के रूप में हुई है। एक तेज रफ्तार कार भपटियाही की ओर जा रहा था। इसी दौरान कोसी पूर्वी तटबंध के पास सड़क पार कर रहे तीन वर्षीय मो. नसरुद्दीन को वाहन ने कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही अचेत हो गया। हादसे को देख आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल घायल बालक को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरायगढ़-भपटियाही पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. लक्ष्मी कांत राय ने प्राथमिक जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार गूंज उठी। बताया जाता है कि मृतक मो. नसरुद्दीन तीन भाई-बहनों में बीच का बच्चा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां-बाप सदमे में हैं और घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इनकार सूचना मिलते ही भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/r0YJRx5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply