सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल युवकों की पहचान 18 वर्षीय तेजस और 18 वर्षीय प्रिय कुमार के रूप में हुई है। तेजस सहरसा के गौतम नगर का निवासी है, जबकि प्रिय सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों दोस्त गुरुवार शाम तिवारी स्थित भगवती स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रिय के ननिहाल हरिपुर गांव जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। एक घंटे तक सड़क पर पड़े रहे युवक टक्कर लगने के बाद दोनों युवक करीब एक घंटे तक खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे। इसी दौरान एक राहगीर ने घायल प्रिय के मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की सूचना दी, लेकिन बाद में वह मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। अलग-अलग क्लिनिक में भर्ती है दोनों युवक सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी मदद से घायलों को सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों युवकों को सहरसा के दो अलग-अलग निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। हादसे में तेजस के दाहिने पैर और बाजू में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है, जबकि प्रिय के सिर में गंभीर चोट लगी है। प्रिय की हालत नाजुक बनी हुई है। सोनवर्षा कचहरी थाने की पुलिस मामले की आवश्यक कार्रवाई में जुटी है
https://ift.tt/ScbgvkE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply