गोपालगंज|गोपालगंज पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ सड़क के रास्ते कड़ी निगरानी रखी गई तो तस्करों के द्वारा नदी के रास्ते शराब तस्करी करने की कोशिश गई। किंतु जादोपुर पुलिस के द्वारा उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया और 72 घंटे में विदेशी शराब की दो बड़ी खेप पकड़ी गई। जादोपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भसई रामपुर टेंगराही गांव के पास गंडक नदी से एक नाव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस टीम को देखकर तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस शराब और नाव को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बरामद शराब के अनुमानित बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जादोपुर थानाध्यक्ष राधा मोहन पंडित ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की यूपी से शराब की एक बड़ी खेप नाव से लाई जा रही है। बैकुंठपुर| सिरसा गांव के समीप रविवार को सड़क पार कर रहे 48 वर्षीय रामदेव सिंह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पैर और कंधे में चोटें आई हैं, लेकिन स्थिति स्थिर है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट की कमी और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
https://ift.tt/yirqhLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply