भास्कर न्यूज| शिवहर दिल्ली पब्लिक स्कूल फतहपुर, शिवहर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। दो दिन तक चले वार्षिक खेल उत्सव में अंतिम दिन कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर लकी ड्रॉ में गिफ्ट हैंपर पाकर अभिभावक खुश हुए। दिल्ली पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक पवन कुमार दर्शन, विशिष्ट अतिथि पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक गोविंद सिंह, हेमंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। समापन बेला पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। अभिभावकों ने मैदान को देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण करते हुए भारत माता की जय के नारों से गुंजित कर दिया। इस दौरान खेलों में भाग लिए खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पहले दिन कबड्डी, क्रिकेट, बॉलीवाल दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्कूल के निदेशक पवन कुमार दर्शन प्रशस्ति पत्र के साथ मेंडल दिया।
https://ift.tt/y9LOPng
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply