भास्कर न्यूज | गोपालगंज छपरा,सीवान और गोपालगंज के सीबीएसई एफिलिएटिड स्कूलों के संगठन सारण सहोदय का वार्षिक अधिवेशन शहर के रॉयल पार्क होटल में संपन्न हुआ। इस शैक्षिक सम्मेलन में तीनों जिलों के 55 विद्यालयों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल लाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में क्षेत्रीय अधिकारी ने सीबीएसई की गाइड लाइंस एवं आने वाले बोर्ड एग्जाम के प्रति स्कूलों को और संवेदनशील और क्रियाशील होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सीबीएसई 10th में दो बार एग्जाम लेगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को समय पूर्व देनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि “परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम” में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रजिस्ट्रेशन कराया जाय ताकि बच्चों के इसका लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने छपरा, सिवान औेर गोपालगंज के सभी सीबीएसई स्कूलों को आश्वासन दिया कि वे कभी भी किसी भी समस्या के लिए उनसे सीधे तौर पर बातचीत कर सकते हैं। वह हर तरह का सहयोग देने को तैयार हैं। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत डॉन बॉस्को हाई स्कूल की प्राचार्य प्रियंका पायल ने किया। इस अवसर पर संगठन के प्रथम संस्थापक सदस्य डॉ. कोशी वैद्यन (निदेशक, डॉन बॉस्को हाई स्कूल) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके मार्गदर्शन और संकल्प को संगठन की सफलता का आधार बताया गया। इस वार्षिक अधिवेशन में शिक्षा की गुणवत्ता, नवाचारी शिक्षण पद्धतियों के आदान-प्रदान तथा विद्यालय प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
https://ift.tt/VCijmNH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply