वाराणसी पुलिस ने बुधवार को दो शातिर गांजा तस्करों को जेल भेज दिया इन्हे बीती रात NER पार्किंग के पास से पकड़ा गया था। इनके पास से 17 किलो 700 ग्राम गांजा पकड़ा गया था। इसमें पकड़ा गया शातिर सूर्यभान मौर्या काफी सालों से गांजे की तस्करी में लिप्त है और आजमगढ़ में गैंगस्टर के मुकदमे में जेल भी जा चुका है। वहीं आनंद वर्मा ग्रेजुएशन के बाद से इस धंधे में उतरा और आज तक पकड़ा नहीं गया। उसने इसी धंधे के पैसे से पीजी किया और अब बड़े तस्करों के साथ डीलिंग शुरू कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस इस दौरान पकड़ी गयी स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक की तलाश कर रही है। जिसका नंबर वाराणसी का है। पंचर कार से उतर के लगे भागने
एसीपी चेतगंज डॉ इशांत सोनी ने बताया – वाराणसी पुलिस लगातार ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चला रही। इसी क्रम में बीती रात NER पार्किंग के पास सिगरा पुलिस टीम गश्त कर रही थी। उसी समय एक पंचर कार से दो लोग उतरकर भागने लगे। इसपर पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सूर्यभान मौर्या निवासी थाना तरवा आजमगढ़ और बड़ागांव वाराणसी निवासी आनंद वर्मा बताया। कार की तलाशी ली गयी तो उसमें से 17.700 किलो गांजा बरामद किया गया। इंटरनेशनल मार्केट में 10 लाख है कीमत
एसीपी ने बताया – पकड़े गए गांजे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 लाख आंकी गयी है। सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया – पकड़े गए दोनों शातिर गांजा तस्कर हैं। सूर्यभान ग्रेजुएट और और आनंद पोस्ट ग्रेजुएट है। दोनों कई वर्षों से इस तस्करी के काम में लिप्त हैं। इन्होंने बताया कि बिहार में मोहनिया के पास एक व्यक्ति ने उन्हें गांजा दिया था। जिसे वाराणसी में सप्लाई देना था। सूर्यभान 3 कुंतल गांजे के साथ आजमगढ़ में पकड़ाया था
सिगरा एसओ ने बताया – सूर्यभान मौर्या शातिर गांजा तस्कर है। वह पूर्व में गांजा तस्करी में जेल जा चुका है। तीन कुंतल गांजा के साथ पकड़े जाने पर उसके ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वह ग्रेजुएट है लेकिन शातिर है और उड़ीसा से गांजा सप्लाई कर चुका है। वहीं वाराणसी आनंद वर्मा ग्रेजुएशन करने के बाद गांजे की तस्कर में लगा था। आज तक उसे पकड़ा नहीं गया। पुलिस ने दोनों तस्करों कोधारा B/20 एनडीपीसी एक्ट में जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/as7wVCP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply