वाराणसी के राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात दो माह की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी रूबी पटेल और आदर्श पटेल की दो माह की बेटी को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। रविवार शाम तबीयत बिगड़ने पर रूबी बच्ची को राजातालाब (परसुपुर) स्थित निजी क्लिनिक लेकर पहुंची थीं। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने दवा देने और भांप देने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की हालत और बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। राजातालाब थाना प्रभारी और कस्बा प्रभारी रोहित दुबे पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। बच्ची की मां रूबी पटेल ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बच्ची की जान गई है। थाना प्रभारी राजातालाब ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/NOyYfQ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply