भास्कर न्यूज | बक्सर शहर के मेन रोड स्थित अमला टोली में बाटा दुकान के समीप से मच्छरहट्टा पुल तक हर रोज जलजमाव की समस्या से राहगीर और दुकानदार जूझ रहे हैं। बता दें कि पीएचईडी वाटर सप्लाई का पाइप पिछले करीब एक साल से लीकेज है। पाइप से लगातार पानी बहने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार और मोहल्लेवासी भी इस समस्या से त्रस्त हैं। जलजमाव के कारण दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। इस संबंध में अमला टोली निवासी शिक्षक पंकज कुमार ने 9 दिसंबर को पीएचईडी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन दिए दस दिन से अधिक हो गया, बावजूद आज तक विभाग के अधिकारी दुरुस्त नहीं कराए। इससे मोहल्ले के लोगों और दुकानदारों में भारी आक्रोश और नाराजगी है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण लगातार पानी की बर्बादी हो रही है और सड़क पर फिसलन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
https://ift.tt/3owA6cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply