हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वर्ल्ड रिकॉर्डधारी पर्वतारोही (माउंटेनियर) अंजली शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के एक युवक से शादी रचाई है। धर्मशाला के सैनिक रेस्ट हाउस में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ रविवार को दोनों देशों की रस्मों के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान- दोनों हिमाचल और साउथ अफ्रीका की संस्कृतियों का खूबसूरत मेल देखने को मिला। परिवार, रिश्तेदार और करीबी मित्र इस खास मौके के साक्षी बने। अंजली का यह विवाह सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों के सम्मान और अपनापन का प्रतीक बन गया है कौन हैं अंजली शर्मा? अंजली ने इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिलाई अंजली शर्मा पर्वतारोहण की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट किलिमंजारो’ पर हिमाचल की पारंपरिक गद्दी पोशाक ‘लुआंचड़ी’ पहनकर तिरंगा फहराया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। इसने हिमाचल की संस्कृति को दुनिया के नक्शे पर एक नई पहचान दी। मनाली के इंस्टीट्यूट में की ट्रेनिंग अंजली ने मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया। वे इससे पहले हनुमान टिब्बा, देव टिब्बा सहित कई मुश्किल चोटियों को सफलतापूर्वक फतह कर चुकी हैं। पर्वतारोहण के प्रति उनका लगाव बचपन में ही रहा और आज वे प्रदेश की युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। साहस, समर्पण और सांस्कृतिक एकता का संदेश हिमाचल और दक्षिण अफ्रीका की परंपराओं का संगम यह बताता है कि सीमाएं चाहे भौगोलिक हों या सांस्कृतिक, प्रेम और सम्मान उन्हें सहजता से जोड़ सकते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक,’अंजली ने पर्वतारोहण में जैसा साहस दिखाया, वैसी ही सोच उन्होंने अपने जीवन के फैसलों में भी दिखाई है।’
https://ift.tt/3ruj4ab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply