वर्ल्ड कप से पहले श्रेया घोषाल का सरप्राइज, ड्रेसिंग रूम में गाया ‘पियू बोले’

वर्ल्ड कप से पहले श्रेया घोषाल का सरप्राइज, ड्रेसिंग रूम में गाया ‘पियू बोले’

इंडियन वुमन क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले से पहले एक खास पल सामने आया, जिसने खिलाड़ियों का हौसला बड़ा दिया. दरअसल, फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने मैच से पहले प्लेयर्स को मोटिवेट करने के लिए उनसे मिलने ड्रेसिंग रूम में गईं. इस दौरान श्रेया को देखकर प्लेयर्स काफी खुश हुए, साथ ही उन्होंने अपना गाना ‘पियू बोले’ भी फरमाइस पर गाया. बीसीसीआई वुमेन टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया गया है.

30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वुमेन वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हुई. लेकिन, मैच से पहले श्रेया घोषाल ने ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स के साथ पूरा माहौल बना दिया. श्रेया घोषाल ने ब्राउन ट्रैकसूट पहना था और जैसे ही उन्होंने रूम में कदम रखा, खिलाड़ी उन्हें देखकर उत्साहित हो उठीं. इंडियन वुमेन की पूरी टीम काफी खुश नजर आई, खासतौर पर स्पिनर राधा यादव श्रेया को देखकर काफी एक्साइटेड नजर आईं.

‘परिणीता’ का गाया गाना

सिंगर को देखर राधा शांत किनारे खड़ी हो गईं, हालांकि टीम में से कई लोगों ने बताया कि वो श्रेया की बड़ी फैन हैं. खिलाड़ियों ने भी हंसी-मुस्कान के बीच उनका स्वागत किया और सभी ने मिलकर उनसे ‘परिणीता’ फिल्म का गाना ‘पियू बोले’ गाना गाने की रिक्वेस्ट की. हालांकि, श्रेया ने रिक्वेस्ट मानी और सभी के साथ वो गाना गाया. बीसीसीआई की वुमेन टीम की ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें श्रेया और टीम के बीच का ये मूमेंट साफ देखा जा सकता है.

खिलाड़ियों की जीत की दुआ

पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया कि मधुर धुनों के साथ हमारे अभियान की शुरुआत, जब श्रेया घोषाल टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आईं. श्रेया ने कहा कि वे खिलाड़ियों की जीत की दुआ कर रही हैं और यह कि पूरा देश उनकी जीत की राह देख रहा है. श्रेया ने इस टूर्नामेंट की ऑफिशियल आवाज भी बनी हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप का एंथम ‘Bring It Home’ गाया है. श्रेया की इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ntOYcBx