अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमालिया मूल की अमेरिकी सांसद इल्हान ओमर पर फिर से विवादित बयान दिया है। ट्रम्प ने कहा कि ओमर हिजाब में लिपटी रहती हैं और वह अमेरिका गैरकानूनी तरीके से आई थीं, क्योंकि उन्होंने अपने भाई से शादी की थी। ट्रम्प का यह बयान व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड्स पर हुए हमले के बाद आया। एक अफगान शरणार्थी ने दोनों को गोली मार दी थी। इनमें से एक महिला नेशनल गार्ड की मौत हो गई है। हालांकि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ओमर ने अपने भाई से शादी की हो या इमिग्रेशन फ्रॉड किया हो। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ओमर को अमेरिका की सबसे खराब सांसद बताया। उन्होंने कहा कि इल्हान हमारे देश, संविधान और अपने साथ हो रहे व्यवहार के बारे में हमेशा शिकायत करती रहती हैं। इल्हान ने 8 साल की उम्र में सिविल वॉर के दौरान सोमालिया छोड़ा था। उन्होंने 4 साल केन्या के एक रिफ्यूजी कैंप में बिताए। वे 1995 में अमेरिका आईं। इसके बाद 2000 में उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिली। 2024 में वे चौथी बार सांसद बनीं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… भारत ने अफगानिस्तान को 73 टन दवाइयां और वैक्सीन भेजी भारत ने अफगानिस्तान की मदद के लिए 73 टन दवाइयों, वैक्सीन और जरूरी चिकित्सा सामग्रियों की एक बड़ी खेप भेजी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। जायसवाल ने बताया कि यह सामान काबुल भेजा गया है, ताकि अफगानिस्तान की तत्काल स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत “अफगानिस्तान के लोगों का लगातार समर्थन” करता रहेगा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बीच तालिबान भारत के साथ अपने राजनीतिक और कारोबारी रिश्ते मजबूत कर रहा है। विशेषकर भारत से दवाइयों का आयात तेजी से बढ़ा है। भारत और तालिबान के उद्योग और व्यापार मंत्रालय के बीच हुई हालिया सहमति के तहत कई भारतीय कंपनियां अफगानिस्तान में दवाइयों के उत्पादन की संभावनाओं का अध्ययन करेंगी। इसी के तहत गुरुवार को एक अफगान कंपनी ने एक भारतीय कंपनी के साथ 100 मिलियन डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपए) का समझौता किया है। इसके तहत दवाइयों के आयात और उत्पादन पर काम होगा। इसके अलावा तालिबान ने अफगान दवा आयातकों को पाकिस्तान से खरीदी गई दवाइयों का बकाया तीन महीने में चुकाने का निर्देश दिया है। इसके बाद पाकिस्तान से दवाओं का आयात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।रिपोर्ट- ईरान ने दुबई के रास्ते हिजबुल्लाह को करोड़ों रुपए भेजे; छोटी रकम और हीरे-जवाहरात लोगों के जरिए ट्रांसफर किए अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, पिछले एक साल में ईरान ने लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह को दुबई में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए कई सौ मिलियन डॉलर (हजारों करोड़ रुपए) भेजे हैं। ये पैसे पहले दुबई में ईरान से जुड़े एक्सचेंज दुकानों, प्राइवेट कंपनियों, बिजनेसमैन और कूरियर के जरिए घुमाए जाते हैं। फिर इन्हें हवाला सिस्टम से लेबनान भेजा जाता है। हवाला में बैंक की जगह कुछ खास लोग पैसे ट्रांसफर करते हैं, यह मुस्लिम देशों में बहुत इस्तेमाल होता है। पहले ईरान बड़े-बड़े बैग में नकद पैसा बीरूत एयरपोर्ट से भेजता था, लेकिन नवंबर 2024 के युद्धविराम समझौते के बाद यह तरीका लगभग बंद हो गया। अब ईरान छोटी-छोटी रकम या छिपाने में आसान कीमती चीजें (जैसे हीरे-जवाहरात) लोगों के जरिए भेज रहा है। अरब अधिकारियों का कहना है कि हिजबुल्लाह को ड्रग्स तस्करी और डायमंड जैसे कारोबार के जरिए दुनिया भर से पैसा आता है। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि तुर्की और इराक के रास्ते भी हिजबुल्लाह को पैसा जाने का शक है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक अधिकारी ने कहा कि उनका देश इस गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। थाईलैंड में बाढ़ से 145 लोगों की मौत हुई, 36 लाख लोग प्रभावित थाईलैंड में आई भीषण बाढ़ में अब तक 145 लोगों की मौत हो गई है। आपदा निवारण विभाग के अनुसार, 12 प्रांतों में 12 लाख से ज्यादा परिवार और 36 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ ने दैनिक जीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है, सड़कें टूट गई हैं और छोटी इमारतें और वाहन पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। बचाव दल लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं। श्रीलंका में भारी बारिश से बाढ़-लैंडस्लाइड, 56 लोगों की मौत, 600 घर तबाह श्रीलंका में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। 600 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खराब मौसम के कारण देश के 17 जिलों में 4,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं। वायुसेना हेलिकॉप्टर से बाढ़ से घिरे लोगों को बचा रही है। गुरुवार को हालात और बिगड़ गए। श्रीलंका के पहाड़ी इलाकों बदुल्ला और नुवारा एलिया में भूस्खलन से एक ही दिन में 25 लोगों की जान चली गई। ये दोनों इलाके चाय के बागानों के लिए मशहूर हैं और राजधानी कोलंबो से करीब 300 किलोमीटर दूर हैं। सरकारी डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर के अनुसार, अभी भी 21 लोग लापता हैं और 14 लोग घायल हैं। भारी बारिश के कारण शुक्रवार को पूरे देश में सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। देश में सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इजराइल ने 15 साल के फिलिस्तीनी कैदी को रिहा किया, पत्थर फेंकने का आरोप था इजराइल ने 9 महीने से ज्यादा समय तक हिरासत में रखे गए 15 साल के फिलिस्तीनी-अमेरिकी किशोर मोहम्मद इब्राहिम को गुरुवार को रिहा कर दिया। अल जजीरा के मुताबिक यह रिहाई अमेरिकी सांसदों और सिविल राइट्स ग्रुप के दबाव डालने से हुई। फ्लोरिडा में रहने वाला मोहम्मद फरवरी में गिरफ्तार हुआ था। उसे रामल्लाह के पास अल-मजरा अश-शरकिया कस्बे में उसके घर से उठा लिया गया था। जेल में रहने के दौरान उसका काफी वजन कम हो गया और उसे त्वचा से जुड़ी बीमारी भी हो गई। मोहम्मद पर आरोप था कि उसने इजराइली बसने वालों (सेटलर्स) पर पत्थर फेंके, लेकिन उसने इन आरोपों को नकार दिया। उसके पिता जाहेर इब्राहिम और अन्य रिश्तेदारों ने अल जजीरा को बताया था कि फरवरी की छापेमारी के दौरान मोहम्मद को आंखों पर पट्टी बांध कर पीटा गया था। जेल में रहते हुए इजराइली अधिकारियों ने उसे अपने परिवार से संपर्क करने नहीं दिया। न ही परिवार वालों को उससे मिलने की इजाजत मिली। उसके हाल-चाल की जानकारी सिर्फ अमेरिकी अधिकारियों के जरिए मिल रही थी, जिन्हें मोहम्मद तक पहुंचने की अनुमति थी। पिछले कुछ हफ्तों में मोहम्मद की हालत बिगड़ने की खबरों के बाद उसकी रिहाई के लिए दबाव और बढ़ गया था। पिछले महीने 27 अमेरिकी सांसदों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें ट्रम्प प्रशासन से मोहम्मद की रिहाई के लिए इजराइल पर दबाव डालने की अपील की गई थी। भारत आएंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति मुर्मू स्वागत करेंगी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है। पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत यात्रा के दौरान पुतिन, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया जाएगा। यात्रा के दौरान संयुक्त बयान जारी किया जाएगा और कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। पुतिन के ऑफिस के अनुसार, यह यात्रा भारत-रूस के विशेष रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। अफगानिस्तान से हुए ड्रोन अटैक में 3 चीनी इंजीनियर मारे गए, सोने की खदान में काम कर रहे थे ताजिकिस्तान ने कहा है कि उसके खटलोन क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ड्रोन हमले में तीन चीनी कामगार मारे गए हैं। ताजिकिस्तान का दावा है कि यह ड्रोन अफगानिस्तान की तरफ से उड़ाया गया था। उसने काबुल में स्थित अंतरिम तालिबान प्रशासन से कहा है कि ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करे। हमला एलएलसी शोहिन एसएम के मजदूरों के कैंप पर हुआ, जो बॉर्डर गार्ड पोस्ट के पास है। यहां पर गोल्ड माइनिंग का काम होता है। ताजिक विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि एक मानवरहित ड्रोन, जिसमें ग्रेनेड और हथियार लगे थे, उसने इस जगह को निशाना बनाया। बयान में कहा गया- “यह हमला, जिसमें हथियारों का इस्तेमाल किया गया और ग्रेनेड से भरा ड्रोन छोड़ा गया, इसमें चीन के तीन नागरिकों की मौत हो गई।” ये तीनों पीड़ित उसी कंपनी के कर्मचारी थे और चीन के नागरिक थे। मंत्रालय ने दावा किया कि इसके पीछे अफगानिस्तान के अंदर क्रिमिनल ग्रुप्स हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर पहले से ही पाकिस्तान की ओर से दबाव है कि वह अपने इलाके में मौजूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को रोके, जो पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं। ताजिकिस्तान में कई चीनी कंपनियां काम करती हैं, खासकर खनन (माइनिंग) और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े क्षेत्रों में, और इनमें से ज़्यादातर प्रोजेक्ट पहाड़ी सीमा इलाकों में हैं। ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान की पहाड़ी सीमा करीब 1,350 किलोमीटर लंबी है। पिछले साल भी अफगान सीमा के पास हुए एक हमले में एक चीनी कामगार की मौत हो गई थी। बांग्लादेशी सेना के 40 टैंक अपग्रेड करेगा पाकिस्तान, बैलिस्टिक मिसाइल भी दे सकता है बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पिछले एक साल में पाकिस्तान तेजी से बांग्लादेश में रक्षा दखल बढ़ा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान की डिफेंस कंपनी हेवी इंडस्ट्रीज टैक्सला (HIT) ने बांग्लादेश की सेना के लिए 40 टैंक अपग्रेड करने का प्रस्ताव दिया है। ये टैंक पाक के ‘हैदर’ मॉडल की तरह होंगे, जिनमें 125 मिमी की नई गन, मजबूत कम्पोजिट आर्मर और टारगेटिंग सिस्टम शामिल होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान, बांग्लादेश को ‘अब्दाली’ बैलिस्टिक मिसाइल ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहा है, जो अधिकतम 450 किमी तक मार कर सकती है। HIT के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल शाकिर उल्लाह खट्टक इसी महीने ढाका विजिट की थी। उन्होंने बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान से टैंक अपग्रेड, आर्मर्ड व्हीकल्स और संयुक्त उत्पादन पर बातचीत की। पाकिस्तान पहले ही बांग्लादेश को गोला–बारूद, ट्रेनिंग और इंटर–सर्विस वर्कशॉप सपोर्ट दे रहा है अंतरिम सरकार के आने के साथ ढाका की विदेश–रक्षा नीति भारत से हटकर पाकिस्तान और चीन की ओर झुकती दिखाई दे रही है। इसी दौर में बांग्लादेश के पायलटों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, साथ ही पाकिस्तानी मिलिट्री टेक्निकल टीमों ने ढाका में कई दौर की बातचीत की। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान यह संबंध सिर्फ रक्षा व्यापार के लिए नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक बढ़त को संतुलित करने के लिए मजबूत कर रहा है। अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान के चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल साहिर शामशाद मिर्जा ने बांग्लादेश सेना प्रमुख से मुलाकात की, जिसमें जॉइंट ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर बातचीत हुई। ट्रम्प बोले- साउथ अफ्रीका को मियामी G20 का न्योता नहीं देंगे, वहां मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका को अगले वर्ष मियामी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका में मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है और सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है। इस साल का जी-20 समिट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित नहीं हुआ था, जिसमें राष्ट्रपति ट्रम्प ने हिस्सा नहीं लिया था। साउथ अफ्रीका में 20वां G20 समिट 22 नवंबर को बिना औपचारिक हैंडओवर के खत्म हुआ था। साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने किसी अमेरिकी अधिकारी को गवेल (अध्यक्षता का प्रतीक हथौड़ा) नहीं सौंपा था। दरअसल, हर G20 समिट में पिछले साल की मेजबानी करने वाला देश, अगले मेजबानी करने वाले देश को औपचारिक रूप से ‘गवेल’ सौंपता है। यह एक लाइव सेरेमनी होती है, जिसमें दोनों देशों के नेता आमने-सामने मौजूद रहते हैं। व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में घायल महिला सैनिक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास हुए हमले में घायल हुई नेशनल गार्ड की महिला सैनिक सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ट्रम्प ने बताया कि दूसरे सैनिक की हालत सीरियस है। ट्रम्प ने कहा कि बेकस्ट्रॉम को प्रतिभाशाली नेशनल गार्ड थीं। ट्रम्प ने बताया कि उन्हें इस हमले के बारे में ठीक उस समय पता चला जब वे थैंक्सगिविंग के मौके पर अमेरिकी सैनिकों से वीडियो कॉल करने वाले थे। ट्रम्प ने कहा कि सारा अब हमारे बीच नहीं हैं और उनके माता-पिता इस समय बेहद दुख में हैं। FBI अधिकारियों के मुताबिक, हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान 29 साल के रहमानुल्लाह लाकनवाल के तौर पर हुई है। वह अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। उसने 2024 में शरणार्थी के दर्जे के लिए अप्लाई किया था और उसे अप्रैल 2025 में मंजूरी मिली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। यह हमला फैरागट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां लाकनवाल कुछ समय तक इंतजार करता रहा और फिर अचानक अमेरिकी समयानुसार दोपहर 2:15 बजे के आसपास उसने गोलीबारी शुरू कर दी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, उसने पहले एक महिला गार्ड को सीने में गोली मारी और फिर सिर में। इसके बाद उसने दूसरे गार्ड पर फायर किया। उसी समय पास ही मौजूद तीसरे गार्ड ने लाकनवाल पर चार गोलियां चलाई, जिसके बाद हमलावर को काबू कर लिया गया। पढ़ें पूरी खबर… पुतिन बोले- रूस कभी यूरोप पर हमला नहीं करेगा:कागज पर लिखकर देने को तैयार हूं, यूरोपीय नेता हथियार कंपनियों के तलवे चाट रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस कभी यूरोप पर हमला नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर यूरोप चाहे तो वह उन्हें लिखित आश्वासन देने को तैयार हैं। उन्होंने यूरोप पर रूसी हमले की आशंका को पूरी तरह बकवास बताया है। पुतिन ने कहा कि यूरोपीय नेता सिर्फ हथियार बनाने वाली कंपनियों के तलवे चाट रहे हैं। वे अपनी जनता के लिए एक झूठा वहम पैदा करना चाहते हैं। इसे पहले मंगलवार को जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वेडफुल ने आरोप लगाया था कि रूस अगले चार साल में किसी NATO देश पर हमला कर सकता है। वेडफुल ने बताया था कि जर्मन खुफिया एजेंसियों के मुताबिक रूस 2029 तक NATO के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर… हॉन्गकॉन्ग में लगी आग से अब तक 94 की मौत:280 से ज्यादा लोग लापता, 76 घायल; सरकार ने मामले की क्रिमिनल जांच शुरू की हॉन्गकॉन्ग के ‘ताइ पो’ जिले के रिहायशी कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी आग से अब तक 94 लोगों की मौत हो गई, जबकि 280 से ज्यादा लापता है। इस हादसे में 76 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। सरकार ने इस हादसे की क्रिमिनल जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोप है कि उन्होंने नियमों के मुताबिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे यह हादसा हुआ। कॉम्प्लेक्स में जुलाई 2024 से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। अधिकारियों का कहना है कि स्टायरोफोम जैसी ज्वलनशील सामग्री और बाहर लगी जाली के कारण आग तेजी से फैली। इसी वजह से फ्लैट्स और गलियारों में आग फैल गई। पढ़ें पूरी खबर… इमरान जेल में क्या जिंदा हैं, बेटे ने सबूत मांगा:पाकिस्तान में 4 दिन से प्रदर्शन, पुलिस ने खैबर CM को पीटा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम खान ने गुरुवार को जेल में बंद अपने पिता के जिंदा होने का सबूत मांगा है। उन्होंने कहा कि किसी को भी नहीं पता है कि इमरान जिंदा हैं या नहीं। कासिम ने X पर लिखा कि उनके पिता को 845 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पिछले 6 हफ्तों से उन्हें अकेले एक ‘डेथ सेल’ में रखा गया है। न तो किसी को उनसे मिलने दिया गया है, न ही कोई फोन कॉल या मैसेज दिया गया। कासिम ने कहा कि उनकी बुआओं को भी अपने भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यह सब किसी सुरक्षा नियम की वजह से नहीं, बल्कि जानबूझकर की जा रही कार्रवाई है। सरकार उनके पिता की असली हालत छिपा रही है। पढ़ें पूरी खबर… नेपाल ने भारत के 3 इलाकों को अपना बताया:100 रुपए के नोट पर विवादित मैप छापा; भारत बोला- ऐसे दावों से सच्चाई नहीं बदलती नेपाल ने भारत के साथ पहले से चल रहे सीमा विवाद को और बढ़ा दिया है। उसने अपने नए 100-रुपए के नोट पर जो नक्शा छापा है, उसमें लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है, जबकि ये तीनों इलाके भारत की सीमा के भीतर आते हैं। भारत ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है और इसे एकतरफा कार्रवाई बताया, जिसमें ऐतिहासिक तथ्यों को नजरअंदाज किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसे दावों सच्चाई नहीं बदलती है। नेपाल को भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। ऐसे दावे द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करते हैं। पढ़ें पूरी खबर… ट्रम्प बोले- गरीब देशों के शरणार्थियों को घुसने नहीं दूंगा:अमेरिका से प्यार नहीं करने वालों को भी निकालूंगा, रडार पर 19 कंट्री अमेरिका थर्ड वर्ल्ड कंट्री (आर्थिक रूप से कमजोर देश) से आने वाली हर तरह की इमिग्रेशन को हमेशा के लिए रोकने जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को थैंक्स गिविंग के मौके पर अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। उन्होंने अमेरिकी इमिग्रेशन नीति को और ज्यादा सख्त करने का वादा किया। ट्रम्प ने कहा कि टेक्निकल डेवलपमेंट के बावजूद, इमिग्रेशन नीतियां अमेरिका की उपलब्धियों को कमजोर कर रही हैं और कई लोगों की जीवन को बिगाड़ रही हैं। ट्रम्प ने कहा- जो लोग अमेरिका के लिए फायदेमंद नहीं हैं या जो हमारे देश से सच्चा प्यार नहीं करते, उन्हें भी हटाया जाएगा। यह ऐलान व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर एक अफगान नागरिक के गोली चलाने की घटना के बाद आया है। पढ़ें पूरी खबर… ——————————— 27 नवंबर की अंतरराष्ट्रीय खबरों से जुड़े अपडेट्स पढ़ें…
https://ift.tt/DIxUdO6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply