ग्रीस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि क्रीट आइलैंड के दक्षिण में एक हवा वाली नाव पलट गई। इससे भूमध्य सागर पार करने की कोशिश कर रहे कम से कम 18 माइग्रेंट्स की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आधी डूबी हुई नाव शनिवार को एक गुजरते हुए तुर्की के व्यापारी जहाज ने ढूंढ ली। दो बचे हुए लोगों को बचा लिया गया और और लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों को अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह नाव कहां से आई थी। यूरोप की बॉर्डर एजेंसी फ्रोंटेक्स का एक जहाज और एक प्लेन, ग्रीक कोस्ट गार्ड का एक हेलिकॉप्टर और तीन व्यापारिक जहाज मिलकर इसकी तलाश कर रहे हैं। ग्रीस, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया के कई लोग लड़ाई और गरीबी से बचकर यूरोप जाना चाहते हैं, लेकिन यह सफर बहुत खतरनाक होता है। पहले लोग तुर्की से ग्रीस के पास छोटे और खराब नावों में समुद्र पार करते थे, लेकिन कड़ी गश्त होने के बाद यह रास्ता कम हो गया। अब हाल ही में लीबिया से क्रीट पहुंचने वालों की संख्या बढ़ी है।
https://ift.tt/eJ9Vk4O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply