गोपालगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हथुआ प्रखंड के पंचायत भवन परिसर में हुए इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता विनीत कुमार और पीएलवी राजवेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनके हित में सरकार द्वारा समर्थित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। पीएम वय वंदन योजना और वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना बताई पैनल अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदन योजना, वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना, बिहार माता-पिता भरण-पोषण योजना और नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला। अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि इन योजनाओं का लाभार्थी कौन हो सकता है, इनका लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है, और यदि लाभार्थी को लाभ नहीं मिलता है तो वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल करने या जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से संपर्क करने की प्रक्रिया क्या है। इस दौरान उपस्थित आम जनता के बीच नालसा की विभिन्न योजनाओं से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के मुखिया, सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रही।
https://ift.tt/3liuMAn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply