एजुकेशन रिपोर्टर|बेतिया वन्य प्राणियों के संरक्षण व पर्यावरण संतुलन के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय की ओर से बुधवार को जागरूकता पदयात्रा आयोजित की गई। पदयात्रा का नेतृत्व प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार चौधरी ने की। पदयात्रा महाविद्यालय परिसर से शुरू हो शहर के लालबजार, संतघाट, भटवलिया, पतरखा होते हुए उदयपुर वन्य जीव पक्षी अभयारण्य में सम्पन्न हुई। जिसमें महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं के साथ–साथ योग स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र–छात्राओं ने भी सहभागिता की। पदयात्रा के समापन पर प्राचार्य प्रो चौधरी ने कहा कि वन्य प्राणी केवल जंगलों की शोभा नहीं हैं,बल्कि वे पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। उनके संरक्षण के बिना प्रकृति का संतुलन बिगड़ सकता है। जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण और वन्य प्राणी संरक्षण को केवल एक कार्यक्रम तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम संयोजक व योग प्रशिक्षक पवन कुमार चौधरी ने कहा कि योग और प्रकृति का गहरा संबंध है। योग हमें शरीर, मन और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करना सिखाता है। जब तक हम प्रकृति और वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे, तब तक स्वस्थ समाज की कल्पना अधूरी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराना है। पद यात्रा में रितेश कुमार, अखिलेश कुमार झा, दिवाकर कुमार, अविनाश कुमार, सत्यम कुमार, नेहा कुमारी, जितेन्द्र यादव, राजा कुमार, रजनीश कुमार, किशन कुमार, जितेश कुमार, बिगु कुमार, अनुपम कुमार, सिंपल कुमारी, डिंपल कुमारी आदि शामिल हुए।
https://ift.tt/A1Y5QCG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply