वैशाली के महुआ स्थित डगरू गांव के पास नदी में मंगलवार को एक युवक का शव मिला। शव बोरे में बंधा था। उसका एक पैर पूरी तरह गल चुका है। चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था। बुधवार (16 दिसंबर) को लाश की पहचान की गई। मृतक की पहचान गौसपुर चकमजाहिद निवासी वकील स्व. अनिल राय के बेटे मुन्ना कुमार (मुरलीधर) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, मुन्ना 24 नवंबर से गायब था। पुलिस को आशंका है कि मुन्ना की मौत कई दिन पहले हुई होगी। किसी ने हत्या के बाद नदी में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना राय एक कुख्यात अपराधी था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल दिसंबर में उसके घर पर छापेमारी भी की थी। बोरे में बंद थी लाश, चेहरा कुचला हुआ था स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक की लाश बोरे में बंद थी। पैर बोरे से बाहर था। चेहरा इतना क्षतिग्रस्त और कुचला हुआ था कि तत्काल पहचान करना संभव नहीं हो पा रहा था। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया, जहां परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस का कहना है कि मृतक ने लाल रंग की फुल-स्लीव शर्ट और उसी रंग का फुल पैंट पहना था। जिस पर काले रंग का बेल्ट लगा था। यह कई दिनों से पानी में था। 2024 में NIA की टीम ने की थी छापेमारी NIA ने साल 2024 के 18 दिसम्बर की सुबह करीब 4 बजे हाई प्रोफाइल छापेमारी की थी। जिसमें एनआईए की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए हथियारों और जमीन से जुड़े एक मामले की जांच शुरू की थी। वैशाली जिले के तीन स्थानों पर NIA ने छापेमारी की थी। हाजीपुर में दो स्थानों पर NIA की टीम सक्रिय थी। वहीं महुआ थाना क्षेत्र में मृतक मुन्ना के घर पर भी छापेमारी की थी। यह छापेमारी AK-47 और भूमि से संबंधित मामलों से जुड़ी थी। इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि नदी में बोरे में बंद एक युवक का शव बरामद किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, अभी तक मृतक के परिजन ने कोई आवेदन नहीं दिया है। ——————————– ये खबर भी पढ़ें… 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या:किडनैप कर ले गया, विरोध करने पर दांत तोड़े; 4 घंटे तक दरिंदगी की फिर मार डाला भोजपुर में पांच साल की महादलित बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। बुधवार की सुबह बच्ची की लाश नहर में मिली है। उसके दांत तोड़ दिए गए हैं। प्राइवेट पार्ट पर खून के धब्बे मिले हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने मंगलवार की रात बच्ची को घर से अगवा किया फिर 4 घंटे अपने साथ रखा और रेप किया फिर मार डाला। बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती थी। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/iGjwuSv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply