शहर के अधिकतर निजी स्कूलों में जल्द ही एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जाएगा। नए सत्र 2026-27 में लोयोला में नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म सात दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी किया जाएगा। नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 19 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है। लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन से चार वर्ष होना चाहिए। वहीं एलकेजी में एडमिशन के लिए चार से पांच वर्ष। नर्सरी और एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपए है। इसके अलावा गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में एडमिशन फॉर्म 20 दिसंबर से मिलेगा। यहां एलकेजी से कक्षा पांचवीं में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी होगा। एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगा। कीमत 1000 से 1200 रुपए होगी। डीएवी बीएसईबी में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म 15 जनवरी को जारी होगा। इसकी कीमत 500 रुपए होगी। यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2026 तक बच्चे की उम्र तीन वर्ष, एलकेजी के लिए चार वर्ष और यूकेजी में एडमिशन के लिए पांच वर्ष उम्र होनी चाहिए। इसके अलावा संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी का एडमिशन फॉर्म 10 दिसंबर को जारी होगा। कीमत 1000 रुपए होगी। नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन वर्ष, एलकेजी के लिए चार वर्ष और यूकेजी के लिए पांच वर्ष होनी चाहिए। डॉन बॉस्को: कोएड के लिए 1800 और गर्ल्स स्कूल के लिए 2000 रुपए- डॉन बॉस्को एकेडमी में एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है। यहां 30 दिसंबर तक फॉर्म ऑनलाइन मिलेगा। वहीं केवल लड़कियों के लिए शुरू किए गये नए स्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन मोड में 30 दिसंबर तक मिलेगा। कोएड में एडमिशन फॉर्म का चार्ज 1800 रुपए और गर्ल्स स्कूल का एडमिशन फॉर्म 2000 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा डीएवी में नर्सरी एलकेजी और यूकेजी का एडमिशन फॉर्म 15 जनवरी से मिलेगा। अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्टेन में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एलकेजी में एडमिशन के लिये फॉर्म जारी किया जाएगा। यहां ऑफलाइन मोड में एडमिशन फॉर्म जारी किया जाएगा। अभिभावकों ने शुरू की तैयारी: सीमित सीटों को देखते हुए अभिभावकों ने पहले से ही डॉक्यूमेंट तैयार करना और बच्चों की पर्सनालिटी ग्रुमिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। स्कूलों में एडमिशन के लिए इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षक बच्चों के व्यवहार, बातचीत, एटीट्यूड और सामान्य ज्ञान को देखकर चयन करते हैं दीघा स्थित संत माइकल में फॉर्म दिसंबर के दूसरे सप्ताह से दीघा स्थित संत माइकल हाई स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिए नामांकन फॉर्म दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी। स्कूल की ओर से दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिशन से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। एडमिशन फॉर्म की कीमत 800 से 1000 रुपये के बीच रखी जाएगी। गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिये एडमिशन फॉर्म दिसंबर के दूसरे सप्ताह में स्कूल की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यहां एडमिशन फॉर्म की कीमत 700 से 800 रुपये के बीच होगी। कार्मेल हाई स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिये स्कूल की ओर से दिसंबर के तीसरे सप्ताह में एडमिशन फॉर्म जारी की जाएगी। यहां एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र तीन से चार तक होना चाहिए।
https://ift.tt/iAdUo4w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply