DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लोगों ने 50 मीटर लंबा लोहे का पुल बनाया:समस्तीपुर में 50 हजार की आबादी थी प्रभावित, 5KM की दूरी हुई कम

समस्तीपुर में पुल निर्माण में देरी और प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने से नाराज लोगों ने आपसी जन सहयोग कर लोहसारी गांव के पास बाया नदी पर करीब 50 मीटर लंबा लोहे का पुल बनाया है। बहरहाल इस पुल पर बाइक के साथ ही टोटो से आवाजाही संभव हो सकेगा। पुल के निर्माण पर तीन लाख रुपए खर्च किए गए है। लोगों ने बताया कि इस पुल के चालू होने से तारा धमौन के अलावा शिरलिंगपुर, अशरफपुर, पटोरी आदि पंचायत की करीब 50 हजार की आबादी को प्रखंड व जिला मुख्यालय पहुंचना आसान होगा। पुल के ध्वस्त रहने के कारण ताराधमौन के लोगों को पटोरी बाजार और स्टेशन आने के लिए करीब 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। पुल के बनने से यह दूरी महज 1 किलोमीटर की हो गई है। आजादी के बाद से नहीं बना पुल ग्रामीण अनिरंजन कुमार बताते हैं- आजादी के बाद से ही यहां पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। लोग नाव से आवाजाही करते थे। साल 1994 में तत्कालीन मुखिया स्वर्गीय भुवनेश्वर राय ने जन सहयोग कर दो पाया बनवाया, काठ के पुल का निर्माण कराया। जिस कारण लोगों की आवाजाही शुरू हुई। साल 2023 में नदी की उड़ाही के दौरान पुल का दोनों पाया कमजोर हो गया और नदी में पानी आने पर पाया गिर पड़ा। इसके बाद लोगों ने फिर से आपसी सहयोग कर पुल के बगल में चचरी पुल का निर्माण किया। महापर्व छठ के दौरान नदी में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण चचरी पुल भी जवाब दे गया। हालांकि, लंबे समय से लोग आरसीसी पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। पुल निर्माण की स्वीकृति भी मिली है। लेकिन अब तक काम आगे नहीं बढ़ा है। ग्रामीण अंजीव कुमार ने बताया कि छठ के दौरान बाया नदी में अत्यधिक पानी आ गया, जिस कारण चचरी पुल भी ध्वस्त हो गया। लोगों का लोहसारी घाट से आवाजाही बंद हो गया। लोग करीब 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर पटोरी बाजार और स्टेशन पहुंच रहे थे। लोगों की परेशानी को देखते हुए आपसी सहयोग कर खिड़की में उपयोग होने वाले पतले पतले एंगल को जोड़कर टोटो चलने लायक लोहे का पुल का निर्माण कर लिया। पुल निर्माण में लगे कारीगर शरीफ शर्मा ने बताया कि इसके निर्माण में मजबूत लोहे का उपयोग किया है। मोटा एंगल को पाये का रूप भी दिया गया है, जिस कारण बाइक के साथ ही टोटल लोड वाहन भी पुल से आराम से पास कर जाएगा। 3.76 करोड़ की लागत से बना आईसीसी पुल स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह बताते हैं कि पिछले सत्र के दौरान ही इस स्थल पर 3.76 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल निर्माण को लेकर स्वीकृति दी जा चुकी है। मामला टेंडर की प्रक्रिया में है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां पर नया पुल का निर्माण काम शुरू हो जाएगा।


https://ift.tt/O0c6nNU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *